हापुड़:जनपद में हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे है. एसपी संजीव सुमन को अभी चार्ज सभांले 4 हफ्ते हुए ही थे कि 36 घंटे में लगातार तीन हत्या की घटनाओं से जनपद दहल उठा.
ये रहा घटनाक्रम
हापुड़:जनपद में हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे है. एसपी संजीव सुमन को अभी चार्ज सभांले 4 हफ्ते हुए ही थे कि 36 घंटे में लगातार तीन हत्या की घटनाओं से जनपद दहल उठा.
ये रहा घटनाक्रम
24 नबंवर को शादी समारोह में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी. 25 नबंवर को घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में महिला की मौत हो गई थी. ताजा मामले में गन्ने की तोल के मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने गिरधरपुर तुमरैल में पूर्व प्रधान संजय बाना की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना में कई लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस हत्याकांड में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
आनन फानन में लहूलुहान संजय बाना को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय बाना को मृत घोषित कर दिया.