उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में कोरोना के 23 नए मरीज मिले, 4 की मौत - हापुड़ में कोरोना से 4 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हापुड़ जिले में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों को मौत हुई है. इसके अलावा 11 और मरीजों की उपचार के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. चिकित्सकों ने इन्हें स्वस्थ घोषित कर होम क्वारंटाइन कराया है.

etv bharat
हापुड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Aug 29, 2020, 9:09 AM IST

हापुड़: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.जनपद में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी कोरोना के प्रकोप को किसी भी प्रकार से रोकथाम करने में जुटे हुए हैं. जनपद में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है, जबकि 11 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जनपद में अभी तक 1673 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

जिले में कोरोना से एक साथ 4 की मौत
जनपद में अचानक एक सप्ताह में मौत का आंकड़ा बढ़ा है. इस सप्ताह की बात की जाए तो अब तक 7 मरीजों की मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़ने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हापुड़ निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति पिछले काफी दिनों से मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त था. 18 अगस्त को पिलखुवा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. भर्ती करने के दौरान मरीज की कोरोना जांच कराई गई थी. जांच के बात मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 20 अगस्त को अचानक तबीयत खराब होने के बाद मेरठ मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 27 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई.

हाफिजपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति में 14 अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी. उपचार के लिए मरीज को पिलखुवा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं नई शिवपुरी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग में 24 अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी. गंभीर हालत में मरीज को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई. हापुड़ निवासी 58 वर्षीय महिला का मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था. 25 अगस्त को महिला की कोरोना जांच कराई गई थी. जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. एक साथ 4 मौत होने के बाद जनपद में मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है.

23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
शुक्रवार को 23 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से दो मरीज राजीव विहार, आठ ब्रजघाट, एक बैसहाय पोर्वट धर्मशाला, एक आदर्शनगर, एक बुर्ज मोहल्ला, एक गोयना, दो नई शिवपुरी, एक भीमनगर, एक न्यू भीमनगर, एक श्यामनगर, दो मंडी, दो खैरपुर, एक मरीज लज्जापुरी निवासी हैं. सभी मरीजों को चिकित्सकों ने उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.

जनपद के चार और मरीजों की मौत हो गई है. 23 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 11 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. जनपद में अभी तक 1673 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 1489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 155 मरीजों का उपचार कराया जा रहा है.
-डॉ. रेखा शर्मा, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details