हापुड़:जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां को नौकरी छोड़ने जा रहे 17 साल के छात्र की मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, मामूली सी बात को लेकर विक्की नाम के दबंग ने अपने तीन भाइयों और दो दोस्त के संग मिलकर मोहित को घेर लिया और मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर परिजनों ने मोहित को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.