उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: 17 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या - crime in hapur

यूपी के हापुड़ जिले में मामूली विवाद में 17 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मोहित अपनी मां को नौकरी के लिए छोड़ने जा रहा था. इस दौरान घात लगाए बैठे दबंगों ने पहले मोहित के साथ मारपीट की और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

छात्र मोहित.
छात्र मोहित.

By

Published : Aug 13, 2020, 4:03 PM IST

हापुड़:जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां को नौकरी छोड़ने जा रहे 17 साल के छात्र की मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.

दरअसल, मामूली सी बात को लेकर विक्की नाम के दबंग ने अपने तीन भाइयों और दो दोस्त के संग मिलकर मोहित को घेर लिया और मारपीट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर परिजनों ने मोहित को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते बताया कि मामूली विवाद में मोहित नाम के लड़के को गोली मार दी गई. इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-हापुड़ में अपहरण के बाद बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details