उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - पुलिस बदमाश की मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.

etv bharat
15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2020, 7:08 PM IST

हापुड़:उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 15 हजार का इनामी बदमाश धर्मपाल यादव घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए. वहीं एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए इनामी बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार बदमाश ने गढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर उड़द के ट्रक लूट की घटना भी की थी.

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
जानें पूरा मामलाहापुड़ के थाना गढ़ पुलिस देर शाम चेकिंग कर रही थी. जैसे ही पुलिस को एक संदिग्ध बाइक नजर आई, तो पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया. तभी बाइक सवारों ने पुलिस को देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और भागने लगे. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. घायल बदमाश धर्मपाल को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details