हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - पुलिस बदमाश की मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.
हापुड़:उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 15 हजार का इनामी बदमाश धर्मपाल यादव घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए. वहीं एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए इनामी बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार बदमाश ने गढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर उड़द के ट्रक लूट की घटना भी की थी.