उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देर रात को सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो युवको ने पीटा - हमीरपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

हमीरपुर के भिलावां में एक देशी शराब के ठेके पर शनिवार देर रात बवाल हो गया. तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ लोग शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचे थे, जहां उनकी सेल्समैन से बहस के बाद मारपीट हो गई.

etv bharat
सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो युवको ने पीटा

By

Published : Mar 6, 2022, 12:50 PM IST

हमीरपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के भिलावां में एक देसी शराब के ठेके में शनिवार देर रात बवाल हो गया. तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ लोग शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचे थे, जहां उनकी सेल्समैन से बहस के बाद मारपीट हो गई. सेल्समैन ने पुलिस बुलाई तो इधर युवकों ने अपने नाते-रिश्तेदारों को बुला लिया, जो पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. दोनों तरफ से मारपीट और धक्का-मुक्की हुई. युवकों के रिश्तेदारों ने कन्नौज में तैनात दारोगा के साथ भी मारपीट की.


हमीरपुर से सटे मेरापुर गांव निवासी दिरपाल वर्मा के पिता का शनिवार को तेरहवीं संस्कार था. इसमें नाते-रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ था. रात करीब साढ़े 10 बजे कन्नौज से आए दिरपाल के रिश्तेदार रवि और उसका साथी शराब लेने भिलावां के देशी शराब के ठेके पर पहुंचे. ठेका बंद पर युवकों ने उसका शटर पीटना शुरू कर दिया. दुकान के अंदर ही सेल्समैन सो रहा था, उसने शटर खोल दिया. युवकों ने शराब मांगी तो सेल्समैन ने देने से इनकार कर दिया. इस पर गाली-गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी.

सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो युवको ने पीटा

यह भी पढ़ें-देवरिया में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट और फायरिंग, 4 कार्यकर्ता जख्मी

सेल्समैन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके चलते वो युवक पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान युवकों की तरफ से कई लोग मौके पर आ गए. इनमें युवको का परिचित और कन्नौज में पोस्टेड दारोगा भी पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस के हाथों दारोगा भी पिट गया जो वीडियो में पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए दिख रहा है. काफी देर तक भिलावां से लेकर मेरापुर तक बवाल मचा रहा.

इसके बाद रात में पुलिस ने बवाल पर उतारू युवकों के साथ-साथ कुछ महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. कोतवाल भरत कुमार ने बताया सेल्समैन के शराब न देने की पर झगड़ा हुआ है. सेल्समैन ने गोलक से रुपये निकाले जाने का भी आरोप लगाया है. तहरीर अभी नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details