हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चौधराना मोहल्ले में 40 वर्षीय युवक ने नौकरी छूट जाने के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौदहा कस्बे का रहने वाला था युवक
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मौदहा कस्बे के चौधराना मोहल्ला निवासी अतीक अहमद उर्फ पप्पू ने अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के जीजा मोइनुद्दीन ने बताया कि अतीक सुबह टहलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वह काफी समय तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
अतीक को ढूंढते-ढूंढते जब घरवाले खेत पर पहुंचे तो वहां पर लगे बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे में अतीक का शव लटकता देखकर दंग रह गए. उन्होंने बताया कि अतीक सऊदी अरब की टोयोटा कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी छूट जाने के बाद से अतीक तनाव में रहने लगा था. अतीक ने सऊदी अरब से लौटने के बाद कई कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन भी किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली, जिससे उसका तनाव बढ़ता ही चला गया और उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस कर रही है.
अनुराग सिंह, सीओ सदर