हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मा डेरा मोहल्ले में यमुना नदी में मछली का शिकार कर रहा युवक नाव पलटने से नदी में डूब गया. कड़ी मशक्कत के बाद जाल के माध्यम से युवक का शव निकाला गया.
हमीरपुर: मछली पकड़ने गए युवक की नदी में डूबने से मौत - मछली पकड़ते वक्त नाव पलटी
हमीरपुर जिले में मछली पकड़ते वक्त एक युवक नदी में डूब गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया.
नदी में डूबने से युवक की मौत.
असंतुलित होकर नाव पलटी
ब्रह्मा डेरा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय रमेश निषाद गुरुवार की दोपहर यमुना नदी में मछली का शिकार करने के लिए गए थे. रमेश ने मछली पकड़ने के लिए नदी में जैसे ही जाल फेंका, तभी नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई.
नदी से मिला युवक का शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व मछुआरों को युवक की तलाश में लगाया. कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरों ने जाल के माध्यम से युवक का शव बरामद किया.