हमीरपुरःजिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने में असफल होने के बाद ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिससे युवक के शरीर के दो हिस्से हो गए. ट्रेन से कटकर दो हिस्से होने के बावजूद वह लोगों से बातचीत करता रहा. स्थानीय पुलिस की मदद से घायल युवक को लहुलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक ईलाज कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां 5 घण्टे तक जिन्दा रहने के बाद मौत हो गई.
पहले फांसी लगाई तो टूटी रस्सी, फिर कूदा ट्रेन के आगे, दो हिस्सों में कटा युवक
यूपी के हमीरपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक पहली बार आत्महत्या करने में सफल नहीं हुआ तो ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसके शरीर दो हिस्से हो गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार बिवांर थाना के ग्राम पाटनपुर निवासी जय राम उर्फ लल्लू अनुरागी (40) नगर के फत्तेपुर में मकान बनवा रह रहा है. वह दिल्ली समेत अन्य शहरों में काम करता है. शुक्रवार की सुबह उसने अपने घर में रस्सी से फांसी लगा ली लेकिन रस्सी टूट जाने से वह बच गया. इसके बाद जय राम पुनः आत्महत्या करने के मकसद से नगर के समीप निकले रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. कानपुर से चित्रकूट जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. युवक को ट्रेन के आगे छलांग लगाते देख आसपास खेतों में मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. बुरी तरह से लहुलुहान लल्लू लोगों को अपने आत्महत्या करने का कारण बताता रहा. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल लल्लू को आनन-फानन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया. करीब पांच घंटे बात शुक्रवार की शाम को उसकी मौत हो गई.