हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी 45 वर्षीय वैदेही शरण पुत्र प्रताप राजपूत बीते पांच अक्टूबर को घर से लापता हो गया था. जिसकी तलाश उसकी मां राजरानी द्वारा की जाती रही, लेकिन उसका कही पता नहीं चला. जिस पर रविवार को राजरानी ने थाने में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर युवक के घर के बाहर बने कुएं में शव होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने देर रात तलाश शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार रविवार को युवक की मां ने जलालपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस गायब युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है हिरासत में लिए गए परिवार के सदस्यों ने पुलिस को हत्या के मामले में अहम सबूत दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस घर के पास के कुएं में खुदाई कर रही है.
अधेड़ की पत्नी ने बताया कि घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके बाद वो गायब हो गए हैं. पुलिस युवक की हत्या होने की आशंका के चलते तलाश में जुटी है. मृतक के घर के पास के कुआं है, जिसमें मिट्टी पड़ी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है और ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है. जब घर में कलह हुआ तो मां ने शक के आधार पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.