हमीरपुर:जिले के राठ कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पूर्व युवती के घर में फायर करने वाले युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को गिरफ्तार किया.
हमीरपुर: युवती के घर फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने दो दिन पूर्व युवती के घर में फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को युवक के पास से घटनास्थल पर प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
जिले के राठ थाना क्षेत्र के बुधौलियाना मोहल्ले में 2 दिन पूर्व एक युवक शिवकुमार सोनी ने मोहल्ले में रहने वाली एक युवती के घर जबरन शादी करने को लेकर फायरिंग की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. युवक के पास से फायरिंग के वक्त प्रयुक्त अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:-हमीरपुर: रिश्वत लेते बिजली विभाग के संविदा कर्मी का वीडियो वायरल