हमीरपुर :पड़ोसी राज्यों में हो रही झमाझम बारिश का असर हमीरपुर में भी दिखाई देने लगा है. यहां यमुना और बेतवा नदी उफान पर हैं, जिसकी चपेट में अभी तक कई गांव हैं और हजारों बीघा फसल भी जलमग्न हो गई है. गुरुवार को माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद हालात धीरे-धीरे विकराल होते चले जा रहे हैं, स्थिति यह है कि यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई हैं. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग खुले में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.
यमुना और बेतवा का जलस्तर बढ़ा
- यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
- निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग खुले में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.
- बाढ़ की चपेट में आई हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है, जिससे ग्रामीणों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
- बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव की पहल न किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है.
- बाढ़ की भयावह स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सब कुछ चाक-चौबंद होने का दावा कर रहा है.