हमीरपुर: जिले की सुमेरपुर थाना क्षेत्र की एक इस्पात मिल में शानिवार की शाम हादसा होने से एक मजदूर की मौत हुई है, जिसके बाद मिल में हडकंप मच गया है. पुलिस हादसे की वजहों की जांच पड़ताल में जुट गई है.
क्रेन गिरने से एक मजदूर की मौत
जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की रिमझिम इस्पात मिल में काम के वक्त क्रेन गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है, जिसके बाद कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है. फिलहाल कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है. इस्पात मिल में काम करने वाले कर्मियों का कहना है की इस फेक्ट्री में मेंटिनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जाता है.