हमीरपुरः बुधवार को अब्दुल कलाम सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों पर लगाम लगाने के लिए महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को जानने के लिए कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता मौजूद थीं. जन सुनवाई में कुरारा थानाध्यक्ष द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर महिला आयोग की सदस्य ने थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह को जमकर फटकार लगाई.
हमीरपुर: जनसुनवाई के दौरान छलका महिलाओं का दर्द, थानाध्यक्ष को लगाई गई फटकार
महिला उत्पीड़न मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा शुरू किए गए महिला जन सुनवाई में महिलाओं का दर्द छलक पड़ा. महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं के प्रती बरती जा रही लापरवाही के लिए पुलिस को फटकार लगाई.
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन.
महिला उत्पीड़न मामलों पर हुई सुनवाई
- महिला उत्पीड़न के मामलों पर लगाम लगाने के लिए महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता मौजूद थीं.
- राज्य महिला आयोग के सामने एक-एक कर महिलाओं ने अपने उत्पीड़न की दास्तां सुनाई.
- महिला जन सुनवाई के दौरान 34 महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची.
- राज्य महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए.
पहले बहुत घटनाएं उजागर नहीं होती थी, लेकिन अब एफआईआर के जरिए उजागर हो जा रही हैं. थानाध्यक्ष को आदेश दिए गए हैं कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-प्रभा गुप्ता, राज्य महिला आयोग सदस्य