हमीरपुर:भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित करोड़न नाला में रेलवे ट्रैक पर एक 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे के लाइनमैन ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुटी है.
- घटना भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित करोड़न नाला की है.
- एक 25 वर्षीय युवती का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला.
- रेलवे के लाइनमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
- युवती के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
- फिलहास पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
- पुलिस ने मामले के जल्द खुलासे के लिए घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुला लिया है.