उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शोहदे पर महिलाओं ने बरसाए चप्पल, वीडियो हुआ वायरल - शोहदे की महिलाओं ने की पिटाई

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिलाएं मनचले युवक की पिटाई करती दिख रही हैं. वहीं जब राठ कोतवाली क्षेत्र के सीओ ने बताया कि छेड़खानी का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

शोहदे की पिटाई करती महिलाएं.

By

Published : Nov 15, 2019, 8:24 PM IST

हमीरपुरःजिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मनचले युवक को महिलाएं चप्पलों से पीट रही हैं. इसके बाद से एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. वायरल वीडियो जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. लेबर अड्डे पर मजदूरी की तलाश में खड़ी महिलाओं से जब शोहदे ने छेड़छाड़ की तो महिलाओं ने उस पर चप्पलों की बरसात कर दी.

शोहदे की पिटाई करती महिलाएं.

जब महिलाएं मनचले को चप्पल से पीट रही थी तभी जमा हुई भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. सीओ शुभ सूचित ने बताया कि छेड़छाड़ के संबंध में थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. इस संबंध में उन्होंने जांच के लिए मौके पर पुलिस को भी भेजा था, लेकिन घटना के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. उन्होंने कहा कि यदि छेड़छाड़ के संबंध में तहरीर प्राप्त होगी तो शोहदों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-अन्ना गायों के कहर से हमीरपुर के किसान बेहाल, योगी से लगा रहे गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details