उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: धरने पर बैठी महिलाएं, यमुना के तटीय इलाके में तटबंध बनाने पर अड़ीं - धरने पर बैठी महिलाएं

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना नदी में आई बाढ़ से तटीय इलाके कटान की चपेट में आए हैं. लिहाजा इस समस्या को लेकर तटीय इलाके में बसे गांव मेरापुर की महिलाओं ने जिला प्रशासन और सीएम योगी से तटबंध बनाने की मांग कर धरना प्रदर्शन किया.

तटबंध बनाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 15, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:18 AM IST

हमीरपुर:यमुना नदी में बाढ़ से होने वाली कटान के चलते भारी नुकसान उठाने वाले तटीय गांव के लोग परेशान हैं. वहीं जिले के मेरापुर गांव की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तटबंध बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मेरापुर में तटबंध बनाने की मांग की. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि तटबंध न बनने के कारण यमुना नदी के बहाव से मिट्टी का कटान लगातार जारी है. जिससे अब तक गांव की सैकड़ों बीघा खेतिहर जमीन और दर्जनों गांव नदी में समा चुके हैं.

तटबंध बनाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन.

तटबंध बनाने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मेरापुर गांव निवासी स्वाति ने कहा कि हर साल यमुना नदी में आने वाली बाढ़ मेरापुर गांव में भीषण तबाही मचाती है. जिससे बचाव के लिए गांव वासी लंबे अरसे से तटबंध बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को हर बार अनसुना कर दिया जाता है. वहीं यमुना की विनाशकारी जलधारा नदी के किनारे बसे गांव को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है.

मुख्यमंत्री से तटबंध बनाए जाने की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी से जल्द तटबंध बनाए जाने की स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि गांव वासियों की समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाए.

लखनऊ में जाकर करेंगे प्रदर्शन
रामरति का कहना है कि तटबंध बनाए जाने की मांग को लेकर यदि जिला प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाए तो सभी गांववासी जल्द ही लखनऊ में जाकर प्रदर्शन करेंगे.


कटान की चपेट में अपना घर गवां चुकीं दुलारी कहती हैं कि तटबंध न होने की वजह से उनका बहुत नुकसान हुआ है. उनका घर कटान की भेंट चढ़ गया है. मेरापुर गांव को नुकसान से बचाने के लिए तटबंध जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details