हमीरपुर:यमुना नदी में बाढ़ से होने वाली कटान के चलते भारी नुकसान उठाने वाले तटीय गांव के लोग परेशान हैं. वहीं जिले के मेरापुर गांव की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तटबंध बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मेरापुर में तटबंध बनाने की मांग की. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि तटबंध न बनने के कारण यमुना नदी के बहाव से मिट्टी का कटान लगातार जारी है. जिससे अब तक गांव की सैकड़ों बीघा खेतिहर जमीन और दर्जनों गांव नदी में समा चुके हैं.
तटबंध बनाने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मेरापुर गांव निवासी स्वाति ने कहा कि हर साल यमुना नदी में आने वाली बाढ़ मेरापुर गांव में भीषण तबाही मचाती है. जिससे बचाव के लिए गांव वासी लंबे अरसे से तटबंध बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को हर बार अनसुना कर दिया जाता है. वहीं यमुना की विनाशकारी जलधारा नदी के किनारे बसे गांव को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है.