उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हार्वेस्टर में फंसकर महिला की मौत

यूपी के हमीरपुर में हार्वेस्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. महिला के पति ने हार्वेस्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हार्वेस्टर
हार्वेस्टर

By

Published : Mar 3, 2021, 9:37 PM IST

हमीरपुरःजिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के छानी खुर्द गांव में मटर की फसल की थ्रेसिंग करा रही महिला की बुधवार शाम हार्वेस्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के पति ने हार्वेस्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छानी खुर्द निवासी मदन अहिरवार ने बताया कि वह गांव के ही नीरज गुप्ता की तीन बीघा कृषि योग्य भूमि को बटाई पर लेकर फसल कर परिवार का पोषण करता है.

छानी खुर्द गांव में महिला की मौत के बाद विलाप करते परिजन.

पति ने लगाया हार्वेस्टर चालक पर लापरवाही का आरोप
मदन ने बताया कि मटर की थ्रेसिंग कराने के लिए भाड़े पर हार्वेस्टर लिया था. बुधवार को वह अपनी पत्नी गोमती अहिरवार (50), नातिन दीपिका व अन्य लोगों के साथ फसल की थ्रेसिंग करा रहा था. इस दौरान थ्रेसर में गोमती का कपड़ा फंस गया. जब तक हार्वेस्टर का चालक उसे देखता तब तक उसकी मौत हो गई. मदन अहिरवार ने बताया कि हार्वेस्टर का चालक लापरवाही से चला रहा था. जिसकी वजह से गोमती के कपड़े फंस गए फिर भी उसने हार्वेस्टर चालू रखा. समय रहते मशीन बंद हो जाती तो शायद गोमती हादसे का शिकार होने से बच जाती.

ये भी पढ़ें-युवक की हत्या कर फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

तहरीर पर की जाएगी कार्रवाई
मदन अहिरवार ने बताया कि उसके पुत्र धनीराम, रामपाल, सुरेंद्र परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. मौके पर पहुंचे मुस्कुरा थाना प्रभारी केके पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details