हमीरपुरःजिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के छानी खुर्द गांव में मटर की फसल की थ्रेसिंग करा रही महिला की बुधवार शाम हार्वेस्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के पति ने हार्वेस्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छानी खुर्द निवासी मदन अहिरवार ने बताया कि वह गांव के ही नीरज गुप्ता की तीन बीघा कृषि योग्य भूमि को बटाई पर लेकर फसल कर परिवार का पोषण करता है.
पति ने लगाया हार्वेस्टर चालक पर लापरवाही का आरोप
मदन ने बताया कि मटर की थ्रेसिंग कराने के लिए भाड़े पर हार्वेस्टर लिया था. बुधवार को वह अपनी पत्नी गोमती अहिरवार (50), नातिन दीपिका व अन्य लोगों के साथ फसल की थ्रेसिंग करा रहा था. इस दौरान थ्रेसर में गोमती का कपड़ा फंस गया. जब तक हार्वेस्टर का चालक उसे देखता तब तक उसकी मौत हो गई. मदन अहिरवार ने बताया कि हार्वेस्टर का चालक लापरवाही से चला रहा था. जिसकी वजह से गोमती के कपड़े फंस गए फिर भी उसने हार्वेस्टर चालू रखा. समय रहते मशीन बंद हो जाती तो शायद गोमती हादसे का शिकार होने से बच जाती.