हमीरपुर: जनपद के जरिया थाना (Jariya police station) में दबंगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा. इसके बाद पीड़ित द्वारा झगडे की शिकायत करने जा रहे मां बेटे की बाइक उन्हें धक्का देकर बाइक से सड़क पर गिरा दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को इलाज हेतु सीएचसी सरीला (Sarila CHC) में भर्ती कराया. जहां महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मामला जरिया थाना के गांव धंगवा का है. जहां गांव के बबलू यादव अपनी मां कौशल्या (55) के साथ रविवार को बाजार में सब्जी लेने गया था. इसी दौरान नशे में अतरोली गांव के दबंग हिम्मत सिंह, रोहित एवं एक अज्ञात युवक ने इन्हें जमकर मारा पीटा. इस मारपीट के बाद पीड़ित युवक अपनी मां के साथ बाइक से पुलिस में शिकायत करने जा रहे थे. जहां दबंगो ने मां और बेटे को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. जिससे मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सरीला सीएचसी में भर्ती कराया. जहां मां कौशल्या को उरई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया. जहां रास्ते में कौशिल्या की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.