उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर लगा बदसलूकी का आरोप, CCTV वायरल

हमीरपुर में महिला ने 3 पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज कर मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगाया है. जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि 3 पुलिसकर्मी उसके बेटे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से घर में घुसे थे, लेकिन घर में सीसीटीवी देखते ही भाग खड़े हुए.

सीसीटीवी.
सीसीटीवी.

By

Published : Sep 18, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 9:57 AM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर बेटे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए 3 पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज कर मारपीट का सनसनीखेज आरोप महिला ने लगाया, जिसकी शिकायत महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से की. गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के घर में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गए पुलिसकर्मी महिला से बदसलूकी करते हुए.

कोतवाली क्षेत्र के मसगवां गांव निवासी सुशीला पत्नी नंदकिशोर ने बताया गुरुवार दोपहर कोतवाली के 3 सिपाही सादे कपड़ों में बेटे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से घर में घुस आए. आरोपित पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर मारपीट करने पर आमादा हो गए. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

महिला ने बताया कि जैसे ही पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी को देखा, घर की कुंडी लगाकर भाग खड़े हुए. महिला का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार से महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. सीओ पीके सिंह ने बताया युवक हिस्ट्रीशीटर है, पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए गए थे. हालांकि ईटीवी भारत वायरल सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ के सोतीगंज में दिल्ली क्राइम ब्रांच से हाथापाई, भीड़ ने युवक को छुड़ाया

Last Updated : Sep 18, 2022, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details