हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही ससुर और देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. जिस पर कोतवाल मौदहा ने पीड़िता को परिजनों को न्यायालय में विवाद सुलझाने के लिए भेजा था. इस मामले को सुलझता न देख मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
कोतवाली क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव की एक महिला का विवाह तीन साल पूर्व महोबा जनपद के एक गांव में हुआ था. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी अपने हैसियत के अनुसार की थी. लेकिन उक्त दहेज से नाखुश ससुराल वालों ने एक मोटरसाइकिल तथा पांच लाख रुपये अपने माता पिता से दिलाने की बात करने लगे. इस बात को मानने से मना किया तो ससुर हरीराम सिंह, पति मनु सिंह, देवर अखिलेश तथा सास संदीपा उसे दिन- प्रतिदिन प्रताड़ित करने लगे. ससुर हरीराम सिंह बुरी नियत से उसे पकड़ने लगा और अंततः उसके साथ यौन संबंध बनाया.