उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः भाई और देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, कुएं में फेंका शव - अपराध की खबरें

हमीरपुर में एक महिला ने देवर और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. महिला का देवर से अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस ने शव बरामद कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

हमीरपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.
हमीरपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

By

Published : Nov 8, 2021, 3:35 PM IST

हमीरपुरः एक महिला ने देवर और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. महिला का देवर से अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है.


जलालपुर थाना इलाके के पुरैनी गांव का वैदेही शरण (45) एक माह से लापता था. उसकी मां ने रविवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद सीओ सरीला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू की. पता चला कि वैदेही की पत्नी अमृता का देवर से काफी नजदीकी संबंध था.

हमीरपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

पुलिस के मुताबिक वैदेही को इस अवैध संंबंध की भनक लग चुकी थी. इसी के चलते महिला और देवर ने उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली. इस योजना में महिला के भाई ने भी साथ दिया. पहले इन तीनों ने मिलकर वैदेही को जमकर शराब पिलाई. जब वह नशे में बेसुध हो गया तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंची रामायण एक्सप्रेस, यात्रियों का हुआ फूल मालाओं से स्वागत

पुलिस को पता न चल सके इसलिए उसका शव कुएं में फेंक दिया गया. ऊपर से मिट्टी और झाड़ियां फेंक दी गईं ताकि शव न मिल सके. वैदेही की मां को इसकी जानकारी लग चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और देवर में अवैध संबंध थे.

साले के साथ मिलकर तीनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने बड़ी ही कुशलता के साथ इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. अमृता और मृतक के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों ने पूछताछ में पूरे हत्याकांड के बारे में बताया है. वैदेही के साले रमाकांत की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details