हमीरपुर:जनपद में राठ कस्बे के छोटी जुल्हैटी इलाके के रास्ते में कीचड़युक्त जलभराव के होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है. राठ कस्बे के छोटी जुल्हैटी मोहल्ले में अत्यधिक कीचड़युक्त जलभराव होने से यहां के निवासी खासे परेशान हैं. वह नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. लोगों के निकलने वाले आम रास्ते में भी कीचड़युक्त जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल होता है. मोहल्ले के बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते हैं. आए दिन इस कीचड़ युक्त जलभराव वाले रास्ते से मासूम बच्चे, महिलाएं व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
छोटी जुल्हैटी मोहल्ले के निवासी लला महाराज, आशीष द्विवेदी , गंगादीन वर्मा, चांद बाबू, राम कुमार सैनी, रामपाल, राजू वर्मा , सलमान, चेतराम, शकुन्तला, रजनी ,सन्तोषी, चंदी, लक्ष्मी, अनीता, बबीता, वर्षा, रंजना व सीता सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने से निकलने वाले रास्ते में बीते कई महीनों से कीचड़युक्त जलभराव की समस्या बनी रहती है.