उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राठ नगर पालिक में जलभराव की समस्या, वार्ड निवासियों ने किया प्रदर्शन - पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

हमीरपुर में कीचड़ और जलभराव से परेशान होकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस पर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 9:25 PM IST

हमीरपुर:जनपद में राठ कस्बे के छोटी जुल्हैटी इलाके के रास्ते में कीचड़युक्त जलभराव के होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है. राठ कस्बे के छोटी जुल्हैटी मोहल्ले में अत्यधिक कीचड़युक्त जलभराव होने से यहां के निवासी खासे परेशान हैं. वह नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. लोगों के निकलने वाले आम रास्ते में भी कीचड़युक्त जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल होता है. मोहल्ले के बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते हैं. आए दिन इस कीचड़ युक्त जलभराव वाले रास्ते से मासूम बच्चे, महिलाएं व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं.

वार्ड निवासियों ने किया प्रदर्शन

छोटी जुल्हैटी मोहल्ले के निवासी लला महाराज, आशीष द्विवेदी , गंगादीन वर्मा, चांद बाबू, राम कुमार सैनी, रामपाल, राजू वर्मा , सलमान, चेतराम, शकुन्तला, रजनी ,सन्तोषी, चंदी, लक्ष्मी, अनीता, बबीता, वर्षा, रंजना व सीता सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने से निकलने वाले रास्ते में बीते कई महीनों से कीचड़युक्त जलभराव की समस्या बनी रहती है.

उन्होंने बताया कि वह लोग नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग सहित उपजिलाधिकारी तक से अपनी इस समस्या का समाधान कराए जाने की गुहार लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करके कई बार इस दुर्गम जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है. बताया कि इस कीचड़युक्त जलभराव से मोहल्ले में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है..

मामले में राठ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने बताया कि नगर पालिका परिषद की टीम के द्वारा वर्तमान में उक्त स्थान पर समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. अति शीघ्र ही वार्ड वासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2023 के मतदान से पहले पानी नहीं तो वोट नहीं, सड़क नहीं तो वोट नहीं के गलियों में लगे पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details