हमीरपुर:माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जिले में यमुना और बेतवा नदी उफान पर हैं. खतरे के निशान पर बह रही बेतवा नदी का पानी राठ तिराहे के सैकड़ों घरों में घुस गया, जिससे ग्रामीण सड़क पर जीवन बसर करने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अब तक किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई है.
हमीरपुर: निचले इलाकों में घुसा बेतवा का पानी, दहशत में ग्रामीण खाली कर रहे घर - हमीरपुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी में बांध से पानी छोड़ा गया, जिसके बाद दोनों नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा. नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में पानी घुस गया.
बेतवा और यमुना नदी में बढ़ा जलस्तर.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी, आवागमन हुआ बाधित
वहीं नदियों में उफान के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने से ग्रामीणों के सामने रहा रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है. गांव में निचले इलाकों में बेतवा नदी का पानी घुस गया है, जिसके कारण दहशत में ग्रामीण घर खाली कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक निचले इलाकों में बसे 80 से ज्यादा गांव दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हैं.