उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए मचने लगी त्राहि-त्राहि - गर्मी शुरु होते ही पानी की किल्लत

गर्मी शुरू होते ही प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या शुरू हो गई है. यूपी के हमीरपुर में भी पानी की समस्या शुरू हो गई है. लॉकडाउन के दौरान हैंडपंपो पर पानी भरने वालों की भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

hamirpur today news
पानी की किल्लत

By

Published : Apr 12, 2020, 3:04 PM IST

हमीरपुर: फरसौलियाना व पठानपुरा में लगभग आठ हजार आबादी रहती है. पठानपुरा मोहल्ले के कुछ हिस्से को छोड़ दें तो शेष हिस्से में बीते 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. कुछ ऐसा ही हाल फरसौलियाना मोहल्ले का है.

पानी की किल्लत.

अप्रैल से ही पानी की किल्लत शुरू
पठानपुरा निवासी मोहम्मद जावेद बताते हैं कि हर साल गर्मियों में पाइपलाइन के जरिए की जाने वाली पेयजल की आपूर्ति ठप हो जाती थी. लेकिन इस बार अप्रैल महीने की शुरुआत में ही पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई. उन्होंने बताया कि देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में पेयजल की किल्लत विकराल रूप धारण कर रही है.

मोहम्मद जावेद ने बताया कि नगर पालिका को फोन करने पर पानी का टैंकर जरूर आ जाता है, लेकिन यह पानी का टैंकर इतनी बड़ी आबादी के लिए नाकाफी साबित होता है.

जल्द पूरी की जाएगी पेयजल की आपूर्ति
इस मामले पर राठ के उप जिला अधिकारी अशोक कुमार यादव ने कहा कि पेयजल की समस्या उनके संज्ञान में है. जिसका जल्द से जल्द निस्तारण कराते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details