उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर संसदीय सीट पर मतदान कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - election in hamirpur

हमीरपुर संसदीय सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Apr 28, 2019, 1:12 PM IST

हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत हमीरपुर संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि हम चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोर दे रहे हैं.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान की तैयारियां हुई पूरी

  • हमीरपुर संसदीय सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टिया पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहीं हैं.
  • दोनों विधानसभाओं में 927 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
  • मतदान संपन्न कराने के लिए 9100 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
  • इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र में 222 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.

हमीरपुर सदर और राठ विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 927 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले को 4 जून और 75 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक बूथ पर पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. सभी पोलिंग पार्टियां को अपने-अपने बूथों पर शाम 4:00 बजे तक पहुंच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
अभिषेक प्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details