हमीरपुर:हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान में चुनाव आयोग ने अबकी बार एक नई पहल की. चुनाव आयोग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत विधानसभा क्षेत्र के 476 पोलिंग बूथों में से 5 बूथों पर साधारण मतदान पर्ची के बजाय क्यूआर कोड मतदाता पर्ची से मतदान कराया. चुनाव आयोग की इस पहल से मतदाताओं को खासा सहूलियत हुई.
जानकारी देते मतदान कर्मी. स्कैन करते ही मतदाता विवरण आता है स्क्रीन पर
मतदान कर्मी अनिरुद्ध ने बताया कि बिना इंटरनेट के चलने वाले एंड्रायड फोन पर ऐप के माध्यम से मतदाता की क्यूआर कोड पर्ची को स्कैन करते ही मतदाता का सारा विवरण स्क्रीन पर आ जाता है, जिससे मतदान की प्रक्रिया में तेजी आई. उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से फर्जी वोटिंग पर भी लगाम लगाई जा सकती है.
क्यूआर कोड मतदाता पर्चियों से मतदान में सहूलियत
मतदाता अविरल ने बताया कि क्यूआर कोड वाली मतदाता पर्चियों से उन्हें मतदान करने में बहुत सहूलियत हुई. बीएलओ और मतदान कर्मी द्वारा बटन दबाते ही उनकी सारी जानकारी मोबाइल पर दिखने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ेंःहमीरपुर: उपचुनाव में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बेखबर
चुनाव आयोग कर सकता है पूरे देश में लागू
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के 5 बूथों में क्यूआर कोड वाली पर्चिओं से मतदान कराया गया. जानकार बताते हैं कि यह प्रयोग सफल होने पर चुनाव आयोग इस व्यवस्था को पूरे देश में लागू कर सकता है. जिसके बाद मतदाता चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप के माध्यम से घर बैठे अपने पोलिंग बूथ पर डाले गए वोटों की जानकारी प्राप्त कर सकता है.