उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में भीषण जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - water crises in hamirpur

बुंदेलखंड के मौदहा और सरीला में पेयजल की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर रोड जाम किया. ग्रामीणों को एसडीएम ने पेयजल की सप्लाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 25, 2019, 5:05 PM IST

हमीरपुर :बुंदेलखंड में जैसे-जैसे गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. वैसे-वैसे पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है. हालात इतने बदतर हो चले हैं कि अब स्थानीय लोगों को पेयजल संकट के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है. हमीरपुर के ब्लॉक मौदहा और सरीला में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है.

पेयजल संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे शायर गांव के निवासी.

गुरुवार को मौदहा ब्लॉक के शायर गांव में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने टैंकर से पेयजल की सप्लाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

पेयजल संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे शायर गांव के निवासी

  • मौदहा ब्लॉक के शायर गांव के लोगों ने पानी की मांग को लेकर रोड जाम किया.

स्थानीय निवासी संतोष ने बताया कि

  • मौदहा ब्लॉक के कपसा, घोसियारी और शायर आदि गांवों में पीने के लिए पानी ही नहीं बचा है.
  • गर्मी के मौसम में भूगर्भ जल स्तर इतना गिर जाता है कि गांव में लगे हैंडपंप जवाब दे जाते हैं.
  • मजबूरन ग्रामीणों को डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है.
  • गांव के सभी कुएं लगभग सूख चुके हैं.
  • तालाबों में भी दिन पर दिन पानी कम होता जा रहा है.
  • पानी की कमी से मवेशियों को भी पानी आसानी से नहीं मिल पा रहा है.
  • ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार लगाई गुहार, लेकिन पेयजल संकट पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
  • मजबूरन ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का फैसला किया.
  • ग्रामीणों के प्रदर्शन को शांत कराने मौके पर एसडीएम पहुंचे.
  • ग्रामीणों को एसडीएम ने पेयजल की सप्लाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक अतिरिक्त टैंकर द्वारा पेयजल की सप्लाई की जाएगी. साथ ही पेयजल संकट के स्थाई निवारण के लिए कदम उठाए जाएंगे. इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

-राजेश कुमार चौरसिया, एसडीएम

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details