उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना - जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

हमीरपुर में अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि सरकारी गोशाला न होने के चलते अन्ना जानवर खुला घूम रहे हैं. अपनी फसल बचाने के लिए रात खेतों में बितानी पड़ रही है.

etv bharat
जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना

By

Published : Dec 4, 2019, 9:17 AM IST

हमीरपुर:सुमेरपुर ब्लाक के बिरखेरा गांव में सरकारी गोशाला नहीं होने के चलते अन्ना जानवर खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. फसलों को बचाने के लिए किसानों को रात खेत में बितानी पड़ती है. सर्दी बढ़ने के साथ ही खेत में रात गुजारना अब मुश्किल हो रहा है. हालांकि अपर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या सुनते हुए जल्द गोशाला बनवाने का आश्वासन दिया है.

जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना.

किसानों ने दिया धरना

  • अन्ना जानवरों से परेशान दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया.
  • अन्ना जानवर खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं.
  • गांव में सरकारी गोशाला नहीं होने के चलते अन्ना जानवर खुला घूम रहे हैं.
  • अपनी फसल बचाने के लिए किसानों को ठंड में भी रात खेतों में बितानी पड़ रही है.
  • जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या सुनकर जल्द गोशाला बनवाने का आश्वासन दिया है.

बिरखेरा गांव के रहने वाले कुलदीप बताते हैं कि अन्ना जानवरों को नियंत्रित करने के लिए उनके गांव में जो आस्थाई गोशाला बनाई गई थी वह खलिहान की भूमि पर बना दी गई थी, जिसके बाद कुछ गांव के लोग हाईकोर्ट चले गए और हाईकोर्ट ने गोशाला निर्माण पर रोक लगा दी. गांव में गोशाला नहीं होने के चलते लगभग 135 अन्ना जानवर दिन रात खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं.

कोई ग्रामीण धरने पर नहीं बैठे हैं. कुछ ग्रामीण यहां आए थे. गांव में कुछ दिन पहले गौशाला बन रही थी जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसलिए वहां गोशाला नहीं बन पाई थी. किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही गांव में ग्राम सभा की जमीन पर गोशाला निर्माण कराया जाएगा.
-विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details