हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 'पीएम आवास योजना' के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामला हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लाक का है. जहां मौदहा ब्लाक के छिमौली ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से 'पीएम आवास योजना' के क्रियान्वयन में गड़बड़ी को लेकर जिलाप्रशासन को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगभग एक दर्जन लाभार्थियों के लिए जारी की गई धनराशि दूसरे के खाते में भेज दी गई है.
हमीरपुरः 'पीएम आवास योजना' के क्रियान्यवयन में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने न्याय की लगाई गुहार - हमीरपुर खबर
हमीरपुर जिले में 'पीएम आवास योजना' के क्रियान्वयन में गड़बड़ी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
छिमौली गांव के ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत सीडीओ से की. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए. ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि सीडीओ द्वारा दिए गए जांच के आदेश का पालन नहीं किया गया है. ज्ञापन देने पहुंची महिला ने लीलावती ने बताया कि ज्ञापन देने आए सभी ग्रामीण 'पीएम आवास योजना' के लिए पात्र थे, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सरकार की तरफ से धनराशि अन्य व्यक्तियों के खाते में भेज दी गई है.
ग्रामीणों द्वारा सीडीओ से शिकायत करने पर मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. 2 महीने से अधिक समय के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या और न्यायालय के आदेश को गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही समुचित कार्रवाई की जाएगी.