हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित दुर्गा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करके माहौल खराब करने की कोशिश की. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सामान्य करके माहौल को खराब होने से बचाया. पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दुर्गा मूर्ति की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है. जिले में आचार संहिता लागू है और मोहर्रम के पर्व को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है जिससे माहौल को खराब होने से रोका जा सके.
हमीरपुर: अराजक तत्वों ने तोड़ी दुर्गा मूर्ति, भड़के ग्रामीण - हमीरपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्गा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दुर्गा मूर्ति की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.
अराजक तत्वों ने तोड़ी दुर्गा मूर्ति.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव में निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर में स्थापित दुर्गा मूर्ति की पूजा अर्चना करने सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां स्थापित मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखकर वे भड़क उठे.
- अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की खबर से मंदिर के आसपास भारी भीड़ एकत्रित होने लगी.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मूर्ति के मरम्मत का कार्य शुरु कराया.
- पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.