हमीरपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव में चोरी करने घुसे एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया. वहीं, अन्य तीन चोर भागने में कामयाब हो गए. ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि चोर पिछले आठ महीने से गांव के ही 22 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं, सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर अन्य चोरी के खुलासे की भी मांग की है.
थाना क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव के रविन्द्र पुत्र भारत सिंह ने बताया कि वो शुक्रवार की रात 11:30 बजे अपने घर की छत में परिवार के साथ सोया हुआ था. इसी बीच चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा उखाड़ दिया और अंदर घुस गए. अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर पत्नी रामवती की आंख खुल गई और देखा कि गांव का ही अरविंद पुत्र परसराम राजपूत सहित चार चोर घर में घुसे हैं. रामवती के शोर मचाने से चोर भागने लगे. इसी दौरन परिवार के साथ पास पड़ोस के लोग आ गए और चोरों का पीछा किया. तभी एक चोर गांव के ही पछिया पत्नी स्व. हलकुट्टा कुशवाहा के घर में जा घुसा, जबकि तीन चोर भागने में कामयाब हो गये.
चोर के घर में घुसने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद गस्त कर रहे दो गार्ड मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पछिया के घर से चोर को निकाला. इसी दौरान रात एक बजे के करीब मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया और गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी. इस दौरान भी चोर ग्रामीणों को देख लेने की धमकी देता रहा.