उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगे हाथों पकड़े जाने पर चोर की हुई धुनाई, ग्रामीणों ने 22 घरों में चोरी करने का लगाया आरोप

हमीरपुर जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को ग्रमीणों ने शुक्रवार को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं, तीन चोर भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल ग्रामीणों ने पकड़े हुए चोर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

etv bharat
जलालपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 25, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 5:48 PM IST

हमीरपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव में चोरी करने घुसे एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया. वहीं, अन्य तीन चोर भागने में कामयाब हो गए. ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि चोर पिछले आठ महीने से गांव के ही 22 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं, सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर अन्य चोरी के खुलासे की भी मांग की है.

थाना क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव के रविन्द्र पुत्र भारत सिंह ने बताया कि वो शुक्रवार की रात 11:30 बजे अपने घर की छत में परिवार के साथ सोया हुआ था. इसी बीच चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा उखाड़ दिया और अंदर घुस गए. अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर पत्नी रामवती की आंख खुल गई और देखा कि गांव का ही अरविंद पुत्र परसराम राजपूत सहित चार चोर घर में घुसे हैं. रामवती के शोर मचाने से चोर भागने लगे. इसी दौरन परिवार के साथ पास पड़ोस के लोग आ गए और चोरों का पीछा किया. तभी एक चोर गांव के ही पछिया पत्नी स्व. हलकुट्टा कुशवाहा के घर में जा घुसा, जबकि तीन चोर भागने में कामयाब हो गये.

चोर के घर में घुसने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद गस्त कर रहे दो गार्ड मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पछिया के घर से चोर को निकाला. इसी दौरान रात एक बजे के करीब मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया और गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी. इस दौरान भी चोर ग्रामीणों को देख लेने की धमकी देता रहा.

पढ़ेंः महंगे शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफास, 6 गिरफ्तार

थाना प्रभारी संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणोंं को समझाया. वहीं, सुबह सैकड़ों ग्रामीण गांव में 22 चोरी के खुलासे की मांग करते हुए थाने पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले आठ माह में हुई 22 चोरियों के तार पकड़े गए चोर से जुड़े हुए हैं. इसलिए अन्य चोरियों का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे. थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को अश्वासन दिया.

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया की चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details