हमीरपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि अवमुक्त न होने से नाराज कई लाभार्थी गुरुवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाने पहुंचे. विनाशकारी बाढ़ में अपना कच्चा मकान खोने वाले ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उनका चयन किया गया है, लेकिन हाउस टैक्स जमा न होने की वजह से उनके खातों में अभी तक धनराशि नहीं पहुंच सकी है.
डीएम कार्यालय के सामने लगाई न्याय की गुहार
नगर पालिका क्षेत्र के रमेड़ी डांडा वार्ड के सभासद योगेश कुमार ने बताया कि विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आकर कई ग्रामीणों के कच्चे मकान ढह गए हैं, जबकि उन कच्चे मकानों में रहने वाले ग्रामीणों के प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास स्वीकृत हो चुके हैं. आपदा का सामना करने वाले ग्रामीणों का हाउस टैक्स जमा न होने के कारण डूडा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में धनराशि नहीं अमुक्त कर रहा है.