हमीरपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विजय रथ मंगलवार की देर शाम जिले के मुख्यालय पर पहुंचा. सपा कार्यालय के सामने से होता हुआ विजय रथ सीधे डाक बंगले पहुंचा. जहां पर विजय रथ से उतरने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी और हम यूपी की तरक्की के लिए खुशहाली योजना लाएंगे. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है. 2022 में होने वाले चुनाव में लोग सपा को जिताने का कार्य करेंगे, लोगों ने यह सोच बना रखी है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जारी प्रोटोकाल में मुख्यालय स्थित सपा नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सोमवार की शाम होना तय था. लेकिन किन्हीं कारणवश वह कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर सके और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीधे डाक बंगले चले गए. जिसके कारण कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए मौजूद कार्यकर्ता नारियल और थाली, रोली, चंदन व कैची लिए खड़े रहे. बता दें कि अखिलेश यादव के विजय रथ जैसे ही मुख्यालय में प्रवेश किया, वैसे ही पूरा शहर जाम हो गया. सपा कार्यालय जाने वाले मार्ग में बैरीकेडिंग कर जजी रोड से रूट डायवर्ट कर दिया गया था. लेकिन जैसे ही विजय रथ आया वैसे ही जाम लग गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जजी रोड से ही विजय रथ डाक बंगले पहुंचा और चौरा देवी मंदिर का मार्ग होने के कारण मंदिर जाने वालों को परेशानी हुई. वहीं, कानपुर-सागर हाईवे पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई.