हमीरपुर:जनपद के राठ कोतवाली कस्बे के जुगियाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से जमकर हमला कर गाली-गलौज और मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की 5 महिलाएं घायल हुईं हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे के विरुद्ध राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
राठ कस्बे के जोगियाना इलाके की महिला गुड़िया पुत्री इसरार ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला उवैदा पत्नी बकरीदी, जैनब पत्नी अहमद और सिमरन पुत्री बकरीदी और दानिश पुत्र बकरीदी पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही उसके पिता के ई-रिक्शा पर रखे हुए कपड़ों को फेंकने लगे. जब उसने गाली गलौज करने और कपड़े फेंकने का विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडों और लात घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. मारपीट होती देखकर जब उसकी मां मीना और बहन साबरी उसे बचाने के लिए दौड़ीं तो उक्त दबंग महिलाओं ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी.