हमीरपुर: जिले के कुरारा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में महिला अध्यापकों ने स्कूल को कुश्ती का अखाड़ा बना दिया. इसका वीडीओ सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्कूली बच्चों के सामने ही दो अध्यापक मारपीट करते नजर आ रहे है. मारपीट के दौरान बच्चों में चीख पुकार मची गई. लेकिन, महिला अध्यापकों इससे कोई फर्क नही पड़ा. इस वीडियों के वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायस्वाल ने महिला अध्यापकों को निलंबित कर दिया.
घटना कुरारा ब्लाक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है. गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल की दो महिला अध्यापकों में जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यपिका प्रीति निगम अपने स्कूल की महिला चपरासी प्रेमलता पांडे के बालों को पकड़े है. प्रधानाध्यपिका मोबाइल लेने को लेकर विवाद कर रही है. देखते ही देखते प्रधानाध्यपिका ने महिला चपरासी को जमीन पर पटक दिया. महिला चपरासी को बचाने के लिए स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई. बच्चों ने प्रेमलता पांडे को बचाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़े-खाना न मिलने पर एसओ ने पकड़ा पत्नी का गला, फिर लोहे की रॉड से की पिटाई