उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: नहीं मिला शव वाहन, ठेले पर शव रखकर ले जाते परिजनों का वीडियो हुआ वायरल - मुगलपुरा मोहल्ला वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शव वाहन नहीं मिला तो परिजन ठेले पर रखकर शव को घर ले जाने के लिए मजबूर हुए. इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राठ कस्बा के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है.

hamirpur viral video
हमीरपुर में ठेले पर शव रखकर ले जाने का वीडियो वायरल.

By

Published : Apr 13, 2020, 1:27 PM IST

हमीरपुर: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में कुछ परिजन एक शव को ठेले पर रखकर घर जाते दिखाई दे रहे हैं. यह वायरल वीडियो जिले के राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद लॉकडाउन के चलते शव ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला, तो मजबूरी में परिजन ठेले पर शव को रखकर अपने घर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारी वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

वायरल हुआ वीडियो.

राठ कस्बा के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी शिवदास (46) को स्वास्थ्य सम्बन्धी तकलीफ हुई, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कोई वाहन नहीं मिला. इस पर परिजनों ने ठेले पर लिटाकर शिवदास को इलाज के लिए सीएचसी राठ ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हमीरपुर: कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने की फूलों की वर्षा

परिजनों का आरोप है कि सीएचसी पर कई वाहन मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उन्हें शव ले जाने के लिए कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे वह शव को ठेले पर रख कर घर ले जाने को मजबूर हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details