हमीरपुर:सरकार के शिक्षा को बढ़ावा देने की पोल खोल रहे हैं हमीरपुर के दो प्राथमिक विद्यालय. जिले के कुठरा ब्लॉक के निठारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे खोदाई कराकर मिट्टी उठवाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सरीला ब्लॉक के बंगरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के वीडियो में बच्चे झाड़ियां काटते नजर आ रहे हैं.
स्कूल में बच्चों से करवाया जा रहा काम
जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी को वीडियो की सत्यता जांच करने के आदेश दिए हैं.