उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल, बच्चों से काम करवाने का वीडियो वायरल - हमीरपुर जिले के प्राथमिक स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा काम

प्रदेश सरकार जहां शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक इस पर पानी फेर रहे हैं. जिले से दो प्राथमिक विद्यालय के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें बच्चे स्कूल का काम करते नजर आ रहे हैं.

बच्चों से श्रम करवाने का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 23, 2019, 10:05 PM IST

हमीरपुर:सरकार के शिक्षा को बढ़ावा देने की पोल खोल रहे हैं हमीरपुर के दो प्राथमिक विद्यालय. जिले के कुठरा ब्लॉक के निठारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे खोदाई कराकर मिट्टी उठवाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सरीला ब्लॉक के बंगरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के वीडियो में बच्चे झाड़ियां काटते नजर आ रहे हैं.

बच्चों से श्रम करवाने का वीडियो वायरल.

स्कूल में बच्चों से करवाया जा रहा काम
जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी को वीडियो की सत्यता जांच करने के आदेश दिए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जांच कर आख्या प्रस्तुत करें. आख्या प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- स्कूल के कमरों में भरा भूसा, खुले में पढ़ रहे नौनिहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details