उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोतवाल का महिला से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल - पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर सदर कोतवाली में तैनात कोतवाल का महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल एक महिला से पूछताछ करते हुए उसे लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई है.

hamirpur news
हमीरपुर में कोतवाल ने महिला को पीटा.

By

Published : Sep 29, 2020, 9:45 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस का महिला के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में सदर कोतवाल एक महिला से दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है.

हमीरपुर में कोतवाल ने महिला को पीटा.

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल एक महिला से पूछताछ करते हुए उसे लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रही महिला सदर कोतवाली क्षेत्र में सब्जी की दुकान लगाने वाली कौशल्या बताई जा रही है. मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अनुराग सिंह को सौंपी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो महीने पुराना है. जब किसी मामले की पूछताछ के दौरान सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने सब्जी की दुकान लगाने वाली महिला कौशल्या के साथ क्रूरता की थी.

इससे पहले भी मुस्कुरा थाना प्रभारी बांके बिहारी का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे को भारी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. ठीक उसी तरह यह वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने जमकर फटकार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details