उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: लॉकडाउन में 90 किलोमीटर साइकिल चला कर पहले कराई विदाई, फिर शादी - कलकू और रिंकी की शादी

हमीरपुर में लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां पहले लड़की की विदाई हुई और बाद में शादी. लॉकडाउन की वजह से बारात ले जाना संभव न था, इसलिए दूल्हे ने 90 किलोमीटर साइकिल चला कर अपनी दुल्हन विदा करा लाया और फिर अपने घर सादगी से शादी की.

hamirpur
कलकू और रिंकी की शादी.

By

Published : Apr 28, 2020, 1:08 PM IST

हमीरपुर: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जहां सब कुछ थम गया है, वहीं जिले से एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां पर एक युवक को शादी के लिए जब बरात ले जाने की परमिशन नहीं मिली तो वह खुद 90 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहले दुल्हन को विदा करा लाया, फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए वैवाहिक बंधन में बंध गया. साइकिल से दुल्हन को विदा कराने पहुंचे युवक का ससुरालवालों ने दूल्हे की तरह स्वागत सत्कार भी किया.

raw thumbnail

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पौथिया निवासी कलकू प्रजापति का विवाह 27 अप्रैल को महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के पुनिया गांव में होना तय था, लेकिन कलकू को बारात ले जाने की परमिशन नहीं मिली. इसके बाद वह साइकिल से 45 किलोमीटर दूर अपने ससुराल पुनिया गांव पहुंच गया. जहां पर ससुरालवालों ने उसका स्वागत दूल्हे की तरह किया. इसके बाद कलकू अपनी दुल्हन रिंकी को साइकिल से विदा कराकर अपने गांव के लिए रवाना हो पड़ा. गांव पहुंचने पर देर शाम उसने बाबा ध्यानी दास आश्रम में शादी रचा ली. इस दौरान गिने-चुने घरवाले शामिल हुए.

साइकिल से विदा कराई दुल्हन.

अपनी शादी रचाने के लिए 90 किलोमीटर साइकिल चलाने वाले कलकू के पिता छोटे बताते हैं कि उनके पुत्र का विवाह भूरा की पुत्री रिंकी के साथ 27 अप्रैल को होना तय था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण बरात ले जाना संभव नहीं था. इसलिए बेटा ही दुल्हन को ले आया, जिसके बाद गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बेहद सादगी के साथ विवाह संपन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details