उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो, एक की मौत - अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो

यूपी के हमीरपुर जिले में अलाव ताप रहे लोग अनियंत्रित बोलेरो का शिकार हो गए. इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

etv bharat
अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो.

By

Published : Feb 6, 2020, 12:12 PM IST

हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा कछार गांव में देर रात एक हादसा हो गया. दरअसल ठंड से बचाव के लिए सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी बोलेरो.
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदौखी गांव निवासी छेदीलाल परिवार और पड़ोसी के साथ गोदभराई के कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान लौटते समय ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हो गया. ड्राइवर ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को टक्कर मार दी. इसमें छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है.


इसे भी पढ़ें- हमीरपुर में महिला आयोग ने सुने महिला उत्पीड़न के मामले, कहा- योगी सरकार में गिरा ग्राफ

हादसे में घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इसमें छेदीलाल नाम के व्यक्ति की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि 2 महिलाओं समेत एक बच्चे की हालत गंभीर है.
- डॉ. महेंद्र कुमार, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details