उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा: हमीरपुर में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, एक ट्रक नदी में गिरा, दो की मौत

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले NH34 हाईवे के बेतवा नदी पुल पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेतवा नदी में जा गिरा तो दूसरा पुल की रेलिंग पर लटक गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

Hamirpur latest news  etv bharat up news  भीषण सड़क हादसा  दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत  एक ट्रक नदी में गिरा  two trucks collided in Hamirpur  one truck fell into the river  बेतवा नदी पुल  हमरीपुर सदर कोतवाली  हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत
Hamirpur latest news etv bharat up news भीषण सड़क हादसा दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत एक ट्रक नदी में गिरा two trucks collided in Hamirpur one truck fell into the river बेतवा नदी पुल हमरीपुर सदर कोतवाली हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत

By

Published : Apr 16, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 10:51 AM IST

हमीरपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले NH34 हाईवे के बेतवा नदी पुल पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेतवा नदी में जा गिरा तो दूसरा पुल की रेलिंग पर लटक गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी में गिरे तमिलनाडु के ट्रक से दो शवों को बाहर निकाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों शव खलासी और चालक हैं. ये दोनों शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले जा सके हैं तो वहीं, पुल पर लटके दूसरे ट्रक को क्रेन की मदद से साइड किया गया.

बता दें कि हमीरपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 34 पर बेतवा पुल पर एक भीषण हादसा हो गया है. यहां पुल पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत हो गई, जिससे एक ट्रक नदी में गिर गया. जबकि दूसरा पुल से लटका हुआ था. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जिनके शव को पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. जबकि और लोगों की तलाश जारी है. सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि नदी में गिरे तमिलनाडु नंबर के ट्रक से दो शव बरामद हुए हैं. जबकि पुल से लटके ट्रक को वहां से हटा दिया गया है.

हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत

इसे भी पढ़ें - महोबा: दलित युवक के साथ दबंगों ने की हैवानियत, पढ़िए पूरी खबर

मृतकों की हुई पहचान:वहीं, हमीरपुर सड़क हादसे में मारे गए दोनों शवों की पहचान हो गई है. शवों की शिनाख्त तमिलनाडु के नमक्कल जिला के रहने वाले ट्रक चालक वेलू स्वामी पुत्र रंगा स्वामी और खलासी शिवाराज करुप्पन के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के ट्रक में माचिस भरा हुआ था. वहीं, दूसरा ट्रक मौरंग से ओवरलोड था. हमीरपुर के पास बेतवा पुल पर ट्रक का अचानक टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक अन्य ट्रक से जा टकराई. इस घटना में एक ट्रक जहां नदी में जा गिरा तो वहीं दूसरा पुल की रेलिंग से टकराकर लटक गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 16, 2022, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details