उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मरकज से लौटे दो तबलीगी जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

हमीरपुर जिले में दिल्ली मरकज से लौटे दो तबलीगी जमाती के मिलने से हड़कम्प मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का परीक्षण कर क्वारंटाइन कर दिया. दो जमातियों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

hamirpur news
जमातियों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Apr 6, 2020, 7:10 AM IST

हमीरपुरः 13 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो तबलीगी जमातियों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग को उनकी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार है. दो दिन बाद आने वाली फाइनल रिपोर्ट तक उन्हें क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.

दिल्ली मरकज में शामिल जमातियों के पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने पूछताछ एवं उनकी चिकित्सकीय जांच की. इन जमातियों ने 13 मार्च को जमात से वापस लौटने की बात बताई. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ भेजा. साथ ही उन्हें छानी सीएचसी में क्वारंटाइन कर दिया. इसके अलावा उनके परिजनों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए. 48 घंटे से अधिक समय बाद दोनों की प्रथम जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट आने में दो दिन और लगेंगे, जिसके आने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा. तब तक दोनों लोगों को छानी सीएचसी में क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के रहने वाले मार्च महीने की शुरुआत में तबलीगी जमात में भाग लेने के लिए दिल्ली मरकज पहुंचे थे. कुछ दिन बिताने के बाद दोनों 14 मार्च को वापस हमीरपुर आ गए और अपने-अपने घरों में परिवार के साथ रह रहे थे. उनके पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details