हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव में भैंस चराने गए दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. देर रात तक जब चरवाहे घर वापस नहीं, आए तब परिजनों ने खेत पर जाकर देखा. जहां दोनों युवक मृत पड़े पाए गए हैं. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
बिलगांव गांव निवासी गुलाब पुत्र नाथूराम (36) और बीरनारायन पुत्र लल्लू यादव (35) शुक्रवार को भेंस चराने खेतों पर गए थे. चार बजे करीब तेज गड़गडाहट के साथ पानी बरसने लगा. पानी से बचाव के लिए दोनों खेत पर ही बनी घास की झोपड़ी में घुस गए और इसी बीच आकाशीय बिजली झोपड़ी पर आ गिरी. जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गुलाब शादी शुदा है जबकि बीरनारायन अविवाहित है. इस मामले में इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कहा कि इस बात की सूचना मिली है.
आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चराने गए दो चरवाहों की मौत - graze buffalo died due to lightning
हमीरपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव में भैंस चराने गए दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली गिरने