उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल - ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर

हमीरपुर में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेरो को टक्कर मार दी. टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत
ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत

By

Published : Dec 3, 2020, 12:50 PM IST

हमीरपुर :जिले के सदर कोतवाली इलाके के एनएच-34 पर गुरुवार सुबह ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार बीमार वृद्ध समेत चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए. वृद्ध के पुत्र को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में बीमार वृद्ध की मौत

घटना कानपुर-सागर हाईवे एनएच-34 की है. जानकारी के मुताबिक, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिया गांव निवासी 26 वर्षीय अजय के पिता जगत सिंह की बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई. अजय अपने भाई संजय और गांव के युवक दीपक के साथ पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां से अजय के पिता को कानपुर रेफर किया गया. अजय बीमार पिता को बोलेरो से कानपुर लेकर जा रहा था, तभी हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी.

इस घटना में अजय के पिता जगत सिंह समेत चालक शिवपूजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अजय, संजय और दीपक घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से संजय को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details