उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मरकज से लौटे 2 जमातियों के मिलने से मचा हड़कंप - हमीरपुर में कोरोना वायरस

यूपी के हमीरपुर में दो जमातियों को मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया है.

coronavirus in hamirpur
हमीरपुर में मिले दो जमाती

By

Published : Apr 3, 2020, 10:42 AM IST

हमीरपुर: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो जमातियों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का परीक्षण कर उन्हें घर में ही 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है. हालांकि दोनों स्वस्थ हैं और उनमें कोई संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

फिलहाल स्वास्थ्य महकमे ने मरकज से लौटे इन जमातियों के घर के आसपास कीटनाशक का छिड़काव कराने के साथ ही निगरानी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया है.

सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के रहने वाले कबीर अहमद और अनवर इस्लाम मार्च महीने के शुरू में जमात में भाग लेने के लिए दिल्ली मरकज पहुंचे थे. मरकज में कुछ दिन बिताने के बाद दोनों 14 मार्च को वापस हमीरपुर आ गए और अपने-अपने घरों में परिवारीजनों के साथ रह रहे थे.

शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को इनके दिल्ली मरकज से आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके घरों पर पहुंचीं और दोनों के स्वास्थ्य की जांच के बाद उनके परिजनों की भी जांच की. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांच में सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details