हमीरपुर/कानपुर/मिर्जापुर: सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के मवई जार ग्राम में दोपहर को बारिश दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 चरवाहों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना में एक बकरी की भी मौत हो गई है. अचानक हुई इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है.
बता दें कि थाना बिवांर (Thana Biwar) क्षेत्र के ग्राम मवई जार में शुक्रवार की दोपहर तेज बारिश हो रही थी. इसी बीच आकाशीय बिजली तेजी के साथ कड़की और एक नलकूप पर गिर गई. जहां 12 चरवाहे मौजूद थे. इसकी चपेट में आने से पप्पू ऊर्फ अनीस कुशवाहा (35) बदलू कुशवाहा (50) तथा रामजीवन कुशवाहा (37) के साथ एक बकरी भी झुलस गई.
वहां मौजूद लोगों ने झलसे तीनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी (Primary Health Center Chhani) में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू और बदलू को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामसजीवन का हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में एक बकरी की भी मौत हो गई.
कानपुर के सजेती थाना (Sajeti police station) क्षेत्र के सरगांव गांव में शुक्रवार देर शाम खेत में जानवर चराने गए पुष्पेंद्र यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद से पुष्पेंद्र की पत्नी रूबी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.