हमीरपुर:गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. एएलएस एंबुलेंस उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएगी. बता दे कि बुधवार को जिले के एंबुलेंस बेड़े में दो और एएलएस ( एमियोट्रॉफ़िक लैटरल स्कलिरॉसिस) एंबुलेंस और शामिल हो गईं. इसके चलते अब जिले में कुल 4 एएलएस एंबुलेंस हो गई हैं .
बुधवार को सीएमओ कार्यालय से जिले को दो नई एएलएस एंबुलेंस की सौगात मिली. एसीएमओ डॉ आर के यादव व प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राम अवतार ने इन्हे हरी झंडी दिखाई. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एंबुलेंस का पूजन पाठ करते हुए नारियल फोड़े साथ ही फीता काटकर गाड़ियों को रवाना किया.