उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: दबंगों ने महिला पर दिनदहाड़े की फायरिंग, हालत गंभीर - हमीरपुर का जरिया थाना क्षेत्र

यूपी के जिले हमीरपुर में दबंगों ने जालौन की रहने वाली महिला पर फायरिंग कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले दबंग जालौन के रहने वाले हैं.

etv bharat
श्लोक कुमार, एसपी

By

Published : Feb 13, 2020, 7:21 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत डांडा गांव के पास बाइक से अपने घर जा रही महिला पर दबंगों के दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

  • जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित चंडौत डांडा गांव की घटना है.
  • ममेरे भाई के साथ बाइक पर जा रही महिला पर युवक कुलदीप और ओमप्रकाश ने फायरिंग कर दी.
  • दबंग फायरिंग करके मौके से फरार हो गए.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
    जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में ब्लेड से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

युवकों द्वारा महिला पर फायर किया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है, जांच की जा रही है. महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-श्लोक कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details