उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - वेटर का काम करते युवकों की मौत

हमीरपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों शादी में वेटर का काम करते थे. वहीं, युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

युवकों की मौत
युवकों की मौत

By

Published : Jan 8, 2023, 4:11 PM IST

हमीरपुर:जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते आए दिन लोगों की मौत भी हो रही है. ताजा मामला हमीरपुर से सामने आया है. यहां राठ कोतवाली क्षेत्र के विवाह पैलेस में वेटर का काम कर घर लौट रहे दो युवकों की बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. वहीं, युवकों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है.

मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी खुर्द दयाराम ने ने बताया कि उसके दो पुत्रों में बड़ा पुत्र दीपक चौरसिया (21) अपने गांव के ही दोस्त काजू रैकवार (20) के साथ राठ कस्बे में स्थित एक विवाह पैलेस में आयोजित शादी समारोह में वेटर का काम करने शनिवार को गया था. शादी का काम निपटा कर आधी रात डेढ़ बजे के करीब दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे. तभी गहरा चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिससे दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि राहगीरों ने काजू को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर किया गया. लेकिन गोहांड के पास पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया.

वहीं, घटना के बाद दीपक और काजू के घर में कोहराम मचा हुआ है. काजू छह भाई में चौथे नंबर का लड़का था. दोनों शादी विवाह में वेटर का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक युवक अविवाहित थे. इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारा चंद्र पटेल ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. मृतक दोनों युवक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details