उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाची और भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका - खेड़ा शिलाजीत गांव

हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला और युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. दोनों रिश्ते में चाची और भतीजे हैं.

Double murder in hamirpur
हमीरपुर में डबल मर्डर.

By

Published : Mar 27, 2021, 5:18 PM IST

हमीरपुर :जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह एक महिला व युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार की शाम यह दोनों घर से निकले थे और सुबह इनके शव मिलने पर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. दोनों रिश्ते में चाची व भतीजे हैं. वहीं दोनों के बीच प्रेस-प्रसंग की भी चर्चा हो रही है. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई है.

अलग-अलग स्थानों में मिले दोनों के शव

जानकारी के मुताबिक, दोनों जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव के रहने वाले थे. ग्रामीणों के अनुसार, बीते दो वर्षों से इनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की शाम यह दोनों घर से निकले थे. दोनों का शव अलग-अलग स्थानों में मिलने से लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.

मौत के कारणों की छानबीन कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. इन दोनों की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details